10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवद्रिं कालिया के निधन पर साहत्यिारों में शोक

रविंद्र कालिया के निधन पर साहित्यारों में शोकहिसुआ. प्रसिद्ध साहित्याकर रविंद्र कालिया के निधन पर हिसुआ के साहित्यकारों में शोक की लहर फैल गयी है. शब्द साधक मंच व अभिलाषा मंच के सदस्यों ने उनके निधन को साहित्यिक क्षति बताते हुए उनकी लेखनी को याद किया. साहित्य को और भी बहुत कुछ मिलने से वंचित […]

रविंद्र कालिया के निधन पर साहित्यारों में शोकहिसुआ. प्रसिद्ध साहित्याकर रविंद्र कालिया के निधन पर हिसुआ के साहित्यकारों में शोक की लहर फैल गयी है. शब्द साधक मंच व अभिलाषा मंच के सदस्यों ने उनके निधन को साहित्यिक क्षति बताते हुए उनकी लेखनी को याद किया. साहित्य को और भी बहुत कुछ मिलने से वंचित रह जाने की बात कहते हुए उन्हें प्रखर कथाकार, संस्मरण लेखक, उपन्यासकार, पत्रकार और एक सफल संपादक बताया. दीनबंधु, मिथिलेश कुमार सिन्हा, यूके भारती, शफीक जानी नादां, राजेश मंझवेकर, अनिल कुमार, दयानंद चौरसिया, अमरेंद्र पुष्प आदि ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.शौचालय निार्माण के अनुदान देने की प्रक्रिया शुरूहिसुआ. नगर पंचायत के सभी 17 वार्ड के जरूरतमंद लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपये का अनुदान देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लाभुकों को वार्ड पार्षद व कर्मियों की टीम द्वारा चिह्नित कर शौचालय बनाने के लिए घर स्थित स्थान व गड्ढे आदि का फोटो खिंचने व प्रपत्र आदि भरने का काम किया जा रहा है. नगर पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार, पहले लाभुक द्वारा काम शुरू कर दिये जाने पर सात हजार रुपये और उसके बाद दूसरी किस्त में निर्माण की पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. जिनके पास शौचालय नहीं है, उनको लाभ के लिए प्रेरित किया जा रहा है.स्ट्रीट लाइट लगने का काम शुरूहिसुआ. नगर पंचायत के सौजन्य से शहर के मुख्य मार्गों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है. जगह-जगह पोल के ऊपर दूधिया स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है. नगर पंचायत अध्यक्ष शोभा देवी, वार्ड पार्षद अशोक कुमार आदि ने बताया कि जहां-जहां जरूरत है. वहां चिह्नित कर लाइट लगाया जा रहा है. नगर पंचायत ने शहर को चकाचक करने के लिए बिजली का कनेक्शन ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें