ब्रांडेड के नाम पर बिक रही दोनंबरी

ब्रांडेड के नाम पर बिक रही दोनंबरी डुप्लीकेट की बिक्री से राजस्व को लगाया जा रहा चूना लोकल में बने जूतों को दिया जा रहा ब्रांडेड का नामप्रतिनिधि, नवादा (सदर)दूसरे स्थानों पर बनने वाली ब्रांडेड वस्तुओं की डुप्लीकेट (दोनंबरी) की बड़ी खेप नवादा पहुंच रही है. ऑरिजनल के नाम पर ग्रामीण इलाकों में दोनंबरी वस्तुअों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:30 PM

ब्रांडेड के नाम पर बिक रही दोनंबरी डुप्लीकेट की बिक्री से राजस्व को लगाया जा रहा चूना लोकल में बने जूतों को दिया जा रहा ब्रांडेड का नामप्रतिनिधि, नवादा (सदर)दूसरे स्थानों पर बनने वाली ब्रांडेड वस्तुओं की डुप्लीकेट (दोनंबरी) की बड़ी खेप नवादा पहुंच रही है. ऑरिजनल के नाम पर ग्रामीण इलाकों में दोनंबरी वस्तुअों की बिक्री अधिक हो रही है. शहर के पार नवादा क्षेत्र से में ऐसे कई कारोबारी हैं, जो धड़ल्ले से ऐसे कारनामों को अंजाम दे रहे हैं. दो दर्जन से अधिक ऐसे उत्पाद हैं, जिनकी उसी नाम से डुप्लीकेट वस्तुएं ग्रामीण इलाकों में धड़ल्लों से बेची जा रही है. पार नवादा के अंसार नगर, दर्जी टोला, मोगलाखार, बड़ी दरगाह सहित कई मुहल्लों में नकली उत्पादों की वस्तुओं की आवक बड़े पैमाने पर होने की जानकारी मिल रही है. इससे राजस्व का जहां नुकसान हो रहा है वहीं उपभोक्ताओं के साथ भी धोखा हो रहा है. पांच-छह वर्ष पहले स्थानीय पुलिस द्वारा ऐसे मुहल्लों में छापेमारी कर काफी मात्रा में कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद बरामद किये गये थे. उस दौरान पुलिस ने इस धंधे से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. परंतु, जेल से छूटने के बाद ही धंधेबाजों द्वारा फिर से डुप्लीकेट वस्तुओं का कारोबार शुरू कर दिया गया. दिल्ली व कोलकाता से आ रही सामग्री जिले में बड़े पैमानों पर खपत होनेवाली दोनंबरी सामग्री वस्तुओं की आवक देश की राजधानी नयी दिल्ली व कोलकाता से मंगाया जा रहा है. ऑरिजनल के नाम पर डुप्लीकेट वस्तुएं बेचने वाले धंधेबाज खुद तो मालामाल बनते ही है, खुदरा विक्रेता भी उपभोक्ताओं को चुना लगा कर मालामाल हो रहे हैं. ऑरिजनल व डुप्लीकेट उत्पाद के पैकिंग में ज्यादा अंतर नहीं रहता है. काफी गौर से देखने के बाद पता चलता है. जल्दबाजी में खरीदारी करनेवाले उपभोक्ता इसके ज्यादा शिकार होते हैं. विभिन्न कंपनियों के नामों की स्पेलिंग में थोड़ी हेराफेरी कर इस धंधे को अंजाम दिया जाता है. पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण यह धंधा तेजी से बढ़ता जा रहा है. उपभोग की वस्तुओं के साथ-साथ नकली मोबिल का निर्माण व खपत भी काफी किया जाता है. पुलिस द्वारा इस संबंध में भी शहर के कई ठिकानों पर छापेमारी कर नकली मोबिल जब्त कर कार्रवाई की गयी थी. पिछले तीन-चार वर्षों से जिले में इस तरह के कारोबार धड़लले से फल-फूल रहा है. की जायेगी कानुनी कार्रवाई डुप्लीकेट वस्तुओं की बिक्री करनेवाले गिरोह का उद्भेदन कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उपभोक्ता भी ऐसे वस्तुओं की खरीदारी करने से पहले बारिकी से उसकी जांच कर लें. यह मामला सरकारी राजस्व को चुना लगाने के साथ-साथ उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी का भी है. राजेश कुमार, सदर एसडीओ, नवादा

Next Article

Exit mobile version