गला रेत कर बच्चे को मौत के घाट उतारा

गला रेत कर बच्चे को मौत के घाट उतारामां के साथ पत्ता चुनने के बाद कब्रिस्तान के पास आया था बच्चा मां उसे वहीं छोड़ कुछ देर के लिए चली गयी साग तोड़नेपुलिस ने अज्ञात पर दर्ज की प्राथमिकी फोटो भी प्रतिनिधि, धमौल (नवादा)बड़ी गुलनी के कब्रिस्तान में सोमवार की दोपाहर गांव के ही मोहम्मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:03 PM

गला रेत कर बच्चे को मौत के घाट उतारामां के साथ पत्ता चुनने के बाद कब्रिस्तान के पास आया था बच्चा मां उसे वहीं छोड़ कुछ देर के लिए चली गयी साग तोड़नेपुलिस ने अज्ञात पर दर्ज की प्राथमिकी फोटो भी प्रतिनिधि, धमौल (नवादा)बड़ी गुलनी के कब्रिस्तान में सोमवार की दोपाहर गांव के ही मोहम्मद सगीर उर्फ सागर के पांच वर्षीय बेटा मोहम्मद दानिश की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने में अपराधियों ने तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद दानिश अपनी मां शहजादी खातून के साथ जलावन के लिए पत्ता चुनने कब्रिस्तान के पास आया था. पत्ता चुनने के बाद मां बेटे को कब्रिस्तान के समीप बैठा कर बगल के खेत में साग तोड़ने (खोटने) चली गयी. साग तोड़ने के बाद जब वह अपने बेटे के पास आयी, तो देखा की किसी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी है. खुन से लथपथ अपने पुत्र को देखकर वह दहाड़े मार कर रोने लगी. घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग भी पहुंचे और थाने को सूचना दी गयी. गांव के लोगों की माने तो घटना की सूचना के एक घंटे के बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एएसआइ श्रीकांत झा घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. घटना स्थल का निरीक्षण किया. आसपास के लोग इसे क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध से जोड़ कर भी देख रहे हैं. इस घटना ने धमौल थाना क्षेत्र में अपराधियों की मौजूदगी व उसके बुलंद हौसले को बयां किया है. मां शहजादी खातून का थोड़ी देर के लिए बच्चे को अकेला छोड़ना काफी महंगा पड़ गया. इधर, घटना के बाद धमौल थाना पहुंचे डीएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता. क्योकि, परिजनों ने भी किसी तरह शक नहीं जाहिर किया है़ अभी अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है़ इसके बाद सरकारी स्तर पर जो सहयोग होगा परिजनों का उपलब्ध कराया जायेगा़ शुरूआती दौर में घटना स्थल पर भी कोई निशान नहीं मिला है. मामला काफी गंभीर है. पुलिस हर तरीके से इसकी जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version