कुव्यवस्था के बीच बाल मेले का आयोजन

कुव्यवस्था के बीच बाल मेले का आयोजन अकबरपुर. प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को मध्य विद्यालय व इंटर स्कूल अकबरपुर में कुव्यवस्था के बीच हुआ. कुव्यवस्था का आलम यह था कि क्विज में 14 संकुल में से मात्र तीन संकुल के ही छात्र पहुंचे. इसका मुख्य कारण यह था कि बीइओ द्वारा विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:55 PM

कुव्यवस्था के बीच बाल मेले का आयोजन अकबरपुर. प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को मध्य विद्यालय व इंटर स्कूल अकबरपुर में कुव्यवस्था के बीच हुआ. कुव्यवस्था का आलम यह था कि क्विज में 14 संकुल में से मात्र तीन संकुल के ही छात्र पहुंचे. इसका मुख्य कारण यह था कि बीइओ द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को सही समय पर सूचना नहीं दिया जाना बताया गया है. मेले में किसी भी छात्र और छात्राओं को यह जानकारी तक नहीं था कि कौन सा खेल मध्य विद्यालय में और कौन सा खेल इंटर विद्यालय में होगा. इन्हीं सब को लेकर छात्र इधर-उधर भटकते हुए नजर आये. इधर, मध्य विद्यालय बलिया बुजुर्ग के विनोद राम, प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर के प्रधानाध्यापक भोला पासवान आदि ने बताया कि बीइओ द्वारा बगैर पूर्व सूचना के ही मेले का आयोजन कर दिया गया. इसके कारण बहुत सारे विद्यालयों से छात्र मेले में नहीं पहुंच सके. इन्हीं सब बातों को लेकर शिक्षक व बीइओ में खींचातानी हो गयी. बाद में वह पर मौजूद दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद लगभग दोपहर दो बजे के बाद जैसे-तैसे मेले का आयोजन किया गया. इसमें क्विज, कविता लेखन, कबड्डी, पेंटिग, दौड़ का आयोजन हुआ. वैसे यह बता दें कि नवादा के बीइओ को ही अकबरपुर का प्रभार दिया गया है. इसके कारण वह जिला मुख्यालय में ही अपना अधिक समय बिताते है तथा वह विशेष कार्यों में अकबरपुर आते हैं. यह कह पाना मुश्किल है कि इस मेले में सही छात्रों को चयन हो पायेगा या नहीं. मेले का आयोजन कर सिर्फ कोरम पूरा कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version