हिसुआ को अनुमंडल बनाने की मांग

हिसुआ को अनुमंडल बनाने की मांग नरहट. हिसुआ को अनुमंडल बनाने का मांग दिन प्रति दिन गहराता जा रहा है़ आये दिन कोई न कोई संगठन द्वारा हिसुआ को अनुमंडल बनाने का आवाज उठाया जा रहा है़ सोमवार को भी नवादा आये ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के समक्ष हिसुआ को अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:55 PM

हिसुआ को अनुमंडल बनाने की मांग नरहट. हिसुआ को अनुमंडल बनाने का मांग दिन प्रति दिन गहराता जा रहा है़ आये दिन कोई न कोई संगठन द्वारा हिसुआ को अनुमंडल बनाने का आवाज उठाया जा रहा है़ सोमवार को भी नवादा आये ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के समक्ष हिसुआ को अनुमंडल बनाने की मांग जोरदार तरीके से नरहट प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह शेखपुरा पंचायत के मुखिया मो हामिद ने रखा़ अध्यक्ष ने बताया कि हिसुआ को अनुमंडल बनाये जाने पर नरहट समेत कई प्रखंड के लोगों को काफी फायदा होगा़ समय के साथ उनका आर्थिक बचत भी होगा़ नरहट प्रखंड के लोगों को हिसुआ आने में सिर्फ पांच किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है़ रजौली अनुमंडल जाने में 35 से 40 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है़ इससे लोगों को भारी फजीहत होती है़

Next Article

Exit mobile version