सद्धिेश्वर सिंह स्मृति टूर्नामेंट का आयोजन
सिद्धेश्वर सिंह स्मृति टूर्नामेंट का आयोजन नवादा (सदर). पकरबरावां प्रखंड के कबला ग्राम में सिद्धेश्वर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन जतन सिंह ने किया. पहला मैच कबला व बुधवारा के बीच खेला गया. इसमें बुधवारा को हरा कर कबला ने चार रनों से मैच जीत लिया. मैच के मैन […]
सिद्धेश्वर सिंह स्मृति टूर्नामेंट का आयोजन नवादा (सदर). पकरबरावां प्रखंड के कबला ग्राम में सिद्धेश्वर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन जतन सिंह ने किया. पहला मैच कबला व बुधवारा के बीच खेला गया. इसमें बुधवारा को हरा कर कबला ने चार रनों से मैच जीत लिया. मैच के मैन ऑफ द मैन का खिताब नीतीश कुमार को दीवार घड़ी देकर प्रकार किया गया. इस मौके पर केदार सिंह, जगदीश महतो, हरि महतो, रामबिलास सिंह, अरविंद कुमार, पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर सिंह आदि मौजूद थे. गुरुवार को पलासा एवं कोशी के बीच मैच का आयोजन किया जायेगा.