विकास मत्रि सरकार व जनता के बीच की कड़ी
विकास मित्र सरकार व जनता के बीच की कड़ी कार्यशाला में डीएम ने विकास मित्रों को कराया कर्त्तव्यों व दायित्व को बोध फोटो-6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व उसका लाभ समाज के वंचित व कमतजोर वर्ग के लोगों तक पहुंचाने में विकास मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है. यह बातें डीएम मनोज कुमार […]
विकास मित्र सरकार व जनता के बीच की कड़ी कार्यशाला में डीएम ने विकास मित्रों को कराया कर्त्तव्यों व दायित्व को बोध फोटो-6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व उसका लाभ समाज के वंचित व कमतजोर वर्ग के लोगों तक पहुंचाने में विकास मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है. यह बातें डीएम मनोज कुमार ने नगर भवन में जिला महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में आयोजित विकास मित्रों की कार्यशाला में कहीं. उन्होंने कहा कि जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति परिवारों का उपलब्ध कराये गये फाॅर्म में आपके द्वारा जो सर्वेक्षण किया जाना है, उसकी सिर्फ खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए, बल्कि घर-घर जाकर सही-सही आकलन कर सर्वेक्षण करें. पेंशन योजनाओं, कबीर अंत्येष्टि योजना, पारिवारिक लाभ योजना, राशन केरोसिन कार्ड व कूपन वितरण आदि में विकास मित्रों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है. डीएम ने कहा कि विकास मित्र समाजिक बुराईयों को मिटाने, नशा बंदी, स्वच्छता को लेकर टोला में जायें व वहां लोगों के साथ बैठ कर संगोष्ठी द्वारा जागरूकता पैदा करें. आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का नामांकन करायें. बीपीएल पारिवारिक सूचि में छुटे हुए लोगों का आवेदन संधारित करवायें. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन उद्देष्यों को लेकर आपकी नियुक्ति किया है, उसका परिणाम दिखाई पड़ना चाहिए. खुले में शौच के प्रति लोगों की सोंच में बदलाव लाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आपकी भूमिका समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण है. आप अपने कर्त्तव्यों का सही ढ़ंग से निर्वहन करें. अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेश कुमार व जिला कल्याण पदाधिकारी बलवंत बहादुर पांडेय ने सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इससे पहले पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से उत्तरदायित्व व कर्त्तव्यों के बारे में जानकारी दी गयी. सरकार द्वारा उन्हें उपलब्ध करायी गयी मोबाइल का सही उपयोग करने के बारे में भी उन्हें तकनीकि जानकारी दी गयी. डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि महादलित टोलों में स्थापित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित होर्डिंग-फ्लैक्स का देख-रेख करना भी उनका कर्त्तव्य होता है.