शुरू हुई बरगैनियां पइन की सफाई
शुरू हुई बरगैनियां पइन की सफाई नवादा (सदर). विधायक राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से मजदूर सामुदायिक समिति की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का रंग दिखने लगा है. अभियान के तहत मंगलवार से सड़क, विद्यालय व बरगैनियां पइन की सफाई शुरू हुई. सफाई कर्मियों द्वारा शहर के मुख्य सड़कों के साथ ही गांधी […]
शुरू हुई बरगैनियां पइन की सफाई नवादा (सदर). विधायक राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से मजदूर सामुदायिक समिति की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का रंग दिखने लगा है. अभियान के तहत मंगलवार से सड़क, विद्यालय व बरगैनियां पइन की सफाई शुरू हुई. सफाई कर्मियों द्वारा शहर के मुख्य सड़कों के साथ ही गांधी इंटर स्कूल, कन्हाई हाई स्कूल, कृष्ण मेमोरियल कॉलेज, केएलएस कॉलेज, कन्या मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, सत्येंद्र हाई स्कूल, टाउन हॉल, हरिश्चंद्र स्टेडियम व बरगैनियां पइन की सफाई किया जा रहा है. मजदूर सामुदायिक समिति के प्रभारी दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि सैकड़ों मजदूरों के सहयोग से जिला मुख्यालय को साफ-सुथरा काम करने का काम किया जा रहा है. विधायक राजबल्लभ प्रसाद ने जिले के लोगों से बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है व अपने घरों की गंदगी को सड़क, नाली में न डालकर कूड़ेदान में डालने की अपील की है. अपने-अपने घर-दलान, दुकान को साफ रखने की अपील की है ताकि स्वच्छ नवादा अभियान को गति मिल सके.