नहीं दिख रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का असर
नहीं दिख रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का असर नवादा (सदर). मंगलवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा सुरक्षित यात्रा को लेकर शहर में निकाले गये सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली के बाद भी इसका असर लोगों पर देखने को नहीं मिल रहा है. प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल की छात्राओं के साथ-साथ कुछ बाइक सवारों द्वारा रैली […]
नहीं दिख रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का असर नवादा (सदर). मंगलवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा सुरक्षित यात्रा को लेकर शहर में निकाले गये सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली के बाद भी इसका असर लोगों पर देखने को नहीं मिल रहा है. प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल की छात्राओं के साथ-साथ कुछ बाइक सवारों द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को बगैर हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, कागजात के सफर नहीं करने की सलाह दी रही थी. वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन पर बात नहीं करने की सलाह भी दी गयी थी. हालांकि, बुधवार को इसका असर शहर में देखने को नहीं मिला. लोग पहले की भांति ही बगैर हेलमेट के सफर करते दिखे गये. वाहन चलाने के दौरान ही मोबाइल से भी बात करते नजर आये. प्रशासन द्वारा इस संबंध में जब तक सख्ती से नियम को लागू नहीं किया जायेगा, तब तक ऐसे अभियान का लोगों पर असर नहीं पड़ सकता है. ट्रैफिक रूल संबंधी लोगों को जानकारी देने के साथ ही ट्रिपल लोडिंग, बगैर हेलमेट, लाइसेंस, वाहन कागजात तथा पॉल्यूशन संबंधी कागजात की जांच नहीं की जायेगी व ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो नियमों का पालन चालकों द्वारा नहीं किया जायेगा.