यात्री शेड का हुआ सौंदर्यीकरण
यात्री शेड का हुआ सौंदर्यीकरण हिसुआ. गया रोड बस स्टैंड के समीप यात्री शेड का सौंदर्यीकरण का काम नगर पंचायत की ओर से कराया जा रहा है़ जीर्ण-शीर्ण हो गये यात्री शेड को फिर से प्लास्टर आदि कर चकाचक कर फर्श पर टाईल्स आदि लगाने का काम कराया जा रहा है़ शेड के चकाचक होने […]
यात्री शेड का हुआ सौंदर्यीकरण हिसुआ. गया रोड बस स्टैंड के समीप यात्री शेड का सौंदर्यीकरण का काम नगर पंचायत की ओर से कराया जा रहा है़ जीर्ण-शीर्ण हो गये यात्री शेड को फिर से प्लास्टर आदि कर चकाचक कर फर्श पर टाईल्स आदि लगाने का काम कराया जा रहा है़ शेड के चकाचक होने से आम यात्रियों को सुविधा मिलेगी़ खास कर गरमी व बरसात में वाहनों के इंतजार की सहुलियत होगी़ वहां पर भारी संख्या में मेसकौर, सीतामढ़ी, नदसेना, बारत सराय, बढ़ौना, कैथिर, बुधौल, हदसा आदि मार्गों में जाने वाले यात्रियों का जमावड़ा रहता है़