थाने के पास से सब्जी दुकान नहीं लगाने का नर्दिेश
थाने के पास से सब्जी दुकान नहीं लगाने का निर्देश हिसुआ. थाने के बाउंड्री के पास सब्जी दुकान नहीं लगाने का सख्त निर्देश थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सब्जी विक्रेताओं के फिर से दिया है़ इधर, मकर संक्रांति को लेकर सब्जी विक्रेताओं के निवेदन पर बाउंड्री के पास दो-दिनों के लिए दुकान लगाने की अनुमति दी […]
थाने के पास से सब्जी दुकान नहीं लगाने का निर्देश हिसुआ. थाने के बाउंड्री के पास सब्जी दुकान नहीं लगाने का सख्त निर्देश थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सब्जी विक्रेताओं के फिर से दिया है़ इधर, मकर संक्रांति को लेकर सब्जी विक्रेताओं के निवेदन पर बाउंड्री के पास दो-दिनों के लिए दुकान लगाने की अनुमति दी गयी थी़ गौरतलब है कि पुलिस थाने के पास सब्जी दुकान लगाने पर पूरी तरह से मनाही कर दी है. इससे सब्जी विक्रेताओं की रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है़ सब्जी बाजार वहीं पर है, लेकिन अभी पुलिस एक ही तरफ बाजार लगाने दे रही है़ थानाध्यक्ष का कहना है कि जाम और ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर यह कहनी पड़ रही है़ लेकिन, सब्जी विक्रेता जाये तो कहां जाये. यह भी बड़ा सवाल है़