गरीबों के बीच बांटी गयी धोती-साड़ी
गरीबों के बीच बांटी गयी धोती-साड़ी फोटो-10नरहट. गुरुवार को वरीय शिक्षक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी माता शारदा देवी की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक गांव मनवां में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया़ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता धनवां के मुखिया अशोक कुमार विद्यार्थी ने की. इस अवसर पर मनवां गांव के दिव्यांग व […]
गरीबों के बीच बांटी गयी धोती-साड़ी फोटो-10नरहट. गुरुवार को वरीय शिक्षक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी माता शारदा देवी की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक गांव मनवां में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया़ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता धनवां के मुखिया अशोक कुमार विद्यार्थी ने की. इस अवसर पर मनवां गांव के दिव्यांग व असाहय गरीबों के बीच धोती साड़ी व कंबल का वितरण किया गया़ वितरण का कार्य मुख्य अतिथि व वरीय नागरिक संघ सदस्य 95 वर्षीय रामप्रकाश सिंह ने किया. माैके पर पंडित ललित किशोर शर्मा, शौलेंद्र सिंह, माया देवी, सियाकांत, वीरेेंद्र, धर्मेंद्र, जितेंद्र, शिक्षक क्षमेंद्र मोहन, संजय कुमार, सुधांसु कुमार, श्यामनंदन शर्मा, अयोध्यानाथ मिश्र, शिक्षक संजय कुमार, महेश्वर सिंह, ब्रती देवी, प्यारी देवी, विमला देवी, यमुना सिंह आदि लोग मौजूद थे़