वाहन दुर्घटना में बिजलीकर्मी घायल
वाहन दुर्घटना में बिजलीकर्मी घायल सिरदला. गुरुवार को स्टेट हाईवे 70 सिरदला बाजार स्थित स्काॅरपियो द्वारा बिजलीकर्मी को ठोकर मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद बाजार वासियों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. स्काॅरपियो पर सवार अर्जुन राम व अन्य बाजारवासियो के सहयोग से घायल बिजली कर्मी नरेश चौधरी को […]
वाहन दुर्घटना में बिजलीकर्मी घायल सिरदला. गुरुवार को स्टेट हाईवे 70 सिरदला बाजार स्थित स्काॅरपियो द्वारा बिजलीकर्मी को ठोकर मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद बाजार वासियों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. स्काॅरपियो पर सवार अर्जुन राम व अन्य बाजारवासियो के सहयोग से घायल बिजली कर्मी नरेश चौधरी को पीएचसी सिरदला में भरती किया गया. चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. मजे की बात यह है कि घटना के घंटों बाद भी स्थानीय पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंगी. लगातार स्टेट हाईवे 70 पर हो रही दुघर्टना का जिम्मेवार बुद्धिजीवियों द्वारा स्थानीय प्रशासन को ठहरा रहे हैं. आये दिन दर्जनों वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने व नियमित वाहन जांच नहीं होने के कारण दुर्घटना में इजाफा हो रही है.