अनिश्चितकाल तक बंद रहेंगी सोने की दुकानें

नवादा : स्वर्ण व्यापारियों पर लगातार हमला हो रहा है. चोरी, डकैती, छिनतई व सेंधमारी की घटना से दुकानदार परेशान हैं. इन बातों पर चर्चा के लिए बुधवार को स्वर्ण व्यवसायी संघ की बैठक हुई. इसमें सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यापारियों न कहा कि पुलिस प्रशासन अब तक एक भी मामलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 3:20 AM

नवादा : स्वर्ण व्यापारियों पर लगातार हमला हो रहा है. चोरी, डकैती, छिनतई व सेंधमारी की घटना से दुकानदार परेशान हैं. इन बातों पर चर्चा के लिए बुधवार को स्वर्ण व्यवसायी संघ की बैठक हुई.

इसमें सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यापारियों न कहा कि पुलिस प्रशासन अब तक एक भी मामलों का उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त नहीं की है.

बेकार गया आश्वासन

2 दिसंबर को स्वर्ण कारीगर उदय वर्मा के घर में घुस कर अपराधियों ने लाखों रुपये की संपत्ति लूट लिया था. प्रशासन की तरफ से 72 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन मिला था, लेकिन इसका कोई असर आज तक नहीं दिख रहा है.

बैठक में पीड़ित व्यवसायी उदय शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा 4 दिसंबर को अपराधियों की पहचान के लिए बुलाया गया था, जिसमें एक अपराधी को वे खुद, उनकी पत्नी व घटना के समय उपस्थित कारीगर ने पहचान लिया. पुलिस द्वारा कहा गया कि डीएसपी साहब से मिल कर जाइयेगा, परंतु बाद में कहा गया कि आज जाइए कल आप आइयेगा. तब तक हमलोग रात में पूछ ताछ करेंगे. पुलिस के पास जब पांच दिसंबर को गया तो पुलिस ने कहा कि यह अपराधी है ही नहीं.

आप निदरेष को फंसा रहे हैं. स्वर्ण व्यवसायियों ने कहा कि जब तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, सभी सोना-चांदी की दुकानें अनिश्चितकालीन के लिए बंद रखी जायेगी.

इधर, एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि शिनाख्त के समय उदय शर्मा व उसकी पत्नी ने संदिग्ध अपराधी की पहचान नहीं की, जो उन्होंने लिख कर दिया है. वैसे उस व्यक्ति को पीआर बेल पर छोड़ा गया है. यदि जरूरत पड़ी तो दोबारा पकड़ा जा सकता है.

दुकान बंद रखने के संबंध में उन्होंने कहा कि वे अपना विरोध करने के लिए स्वतंत्र हैं. बैठक में प्रह्वाद कुमार, महेश वर्मा, अजय वर्मा, सुमित कुमार वर्णवाल, नरेश कुमार, कारू कुमार, रंजीत कुमार, रजन प्रसाद, राजू कुमार, सचिन कुमार सोनी, राजेंद्र वर्मा, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version