पति पर मारपीट का आरोप
पति पर मारपीट का आरोप नवादा (नगर). लोजपा महिला सेल की प्रदेश महासचिव सुलेखा कुमारी ने पति सुनील कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सुलेखा कुमारी ने कहा कि उनका पति के साथ मुकदमा चल रहा है. बावजूद पति ने मारपीट किया है. नगर थाना को दी गयी जानकारी में उसने बताया कि […]
पति पर मारपीट का आरोप नवादा (नगर). लोजपा महिला सेल की प्रदेश महासचिव सुलेखा कुमारी ने पति सुनील कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सुलेखा कुमारी ने कहा कि उनका पति के साथ मुकदमा चल रहा है. बावजूद पति ने मारपीट किया है. नगर थाना को दी गयी जानकारी में उसने बताया कि वह अपने दोनों बच्चों के साथ मैके में रहती है. जब वह अपने भाई की अनुपस्थिति में उसके दुकान पर बैठी थी, तो पति सुनील कुमार ने आकर मारपीट किया व दुकान का सामान निकालना चाहा. इस संबंध में एसपी को भी ज्ञापन देने की बात कही.