पंचायती राज स्तर पर कांग्रेस होगी मजबूत

पंचायती राज स्तर पर कांग्रेस होगी मजबूत पंचायत चुनाव में मजबूती प्रदान करने के लिए प्रेरकों का किया जायेगा चयन बैठक में कांग्रेस के कार्यर्ताओं ने लिया निर्णय प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शहर के कृष्णा पैलेस होटल में रविवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूत करने को लेकर कांग्रेसियों ने बैठक की़ इसकी अध्यक्षता हिसुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:03 PM

पंचायती राज स्तर पर कांग्रेस होगी मजबूत पंचायत चुनाव में मजबूती प्रदान करने के लिए प्रेरकों का किया जायेगा चयन बैठक में कांग्रेस के कार्यर्ताओं ने लिया निर्णय प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शहर के कृष्णा पैलेस होटल में रविवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूत करने को लेकर कांग्रेसियों ने बैठक की़ इसकी अध्यक्षता हिसुआ प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मुखिया अभय कुमार ने की़ बैठक में उपस्थित राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नवादा जिला प्रभारी जगदीश कुमार सिंधु ने कहा कि बिहार में पंचायती स्तर पर संगठन को मजबूत करने को लेकर कांग्रेस को पंचायत चुनाव में मजबूती प्रदान करने के लिए प्रेरक का चयन किया जाना है, जिससे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से 22 जनवरी को पटना में ट्रेनिंग देकर कांग्रेस को पंचायत स्तर तक मजबूत बनाने की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पंचायती स्तर पर कांग्रेस की सशक्त दावेदारी हो, इसको लेकर अभी से तैयारी की जा रही है. श्री सिंधु ने सभी कार्यकर्ताओं से जिले के प्रखंडों के प्रेरकों का नाम जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में नवादा लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभाकर झा, हिसुआ प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार, श्याम सुंदर सिंह, जिला इंटक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, महेश कुमार, प्रमोद कुमार, जागेश्वर पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version