ब्लीस प्रोजेक्ट का फेज टू प्रशक्षिण शुरू

ब्लीस प्रोजेक्ट का फेज टू प्रशिक्षण शुरू नवादा (नगर). बिहार लैंग्वेंज इनीसियेटिव फॉर सेकेंडरी स्कूल्स (ब्लीस प्रोजेक्ट) के फेज टू का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया. प्रशिक्षण में अंगरेजी को बेहतर तरीके से पढ़ाने के बारे में जानकारी दी जा रही है. जिले के चयनित 40 अंगरेजी शिक्षकों को इसके पहले फेज वन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:53 PM

ब्लीस प्रोजेक्ट का फेज टू प्रशिक्षण शुरू नवादा (नगर). बिहार लैंग्वेंज इनीसियेटिव फॉर सेकेंडरी स्कूल्स (ब्लीस प्रोजेक्ट) के फेज टू का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया. प्रशिक्षण में अंगरेजी को बेहतर तरीके से पढ़ाने के बारे में जानकारी दी जा रही है. जिले के चयनित 40 अंगरेजी शिक्षकों को इसके पहले फेज वन की ट्रेनिंग दी गयी थी. प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में शुरू हुए ट्रेनिंग में ट्रेनर सरजुन कुंभकार, चंद्रकांत सिंह, मुरारी कुमार ट्रेनिंग दे रहे हैं. 18 से 22 जनवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में अंगरेजी पढ़ाने में बच्चों की भागीदारी अंगरेजी के लिए वातावरण तैयार करना. क्लास रूम को एक्टिव बनाने जैसे विषयों पर क्रमवार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में मोहम्मद शौकत अली, सुबोध कुमार, महेंद्र प्रसाद सिन्हा, सिप्रा घोष, अनामिका कुमारी, रत्नदीप कुमार आदि शिक्षक भाग ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version