रियायत दर पर मिल रहा गैस सिलिंडर

रियायत दर पर मिल रहा गैस सिलिंडर नवादा (नगर). इंडेन कंपनी ग्राहकों को रियायत दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. जिला मुख्यालय में मंगर बिगहा, सिविल कोर्ट के पास स्थित अनार इंडेन कंपनी द्वारा सिंगल कनेक्शन 2650 रुपये व डबल कनेक्शन 4850 रुपये में दिया जा रहा है. संस्थान के मालिक सत्यजीत पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:53 PM

रियायत दर पर मिल रहा गैस सिलिंडर नवादा (नगर). इंडेन कंपनी ग्राहकों को रियायत दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. जिला मुख्यालय में मंगर बिगहा, सिविल कोर्ट के पास स्थित अनार इंडेन कंपनी द्वारा सिंगल कनेक्शन 2650 रुपये व डबल कनेक्शन 4850 रुपये में दिया जा रहा है. संस्थान के मालिक सत्यजीत पासवान ने कहा कि गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी के अवसर पर यह ऑफर दिया जा रहा है. नया कनेक्शन लेने के लिए आइडी प्रूफ, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी व आधार कार्ड लिया जा रहा है. ग्राहकों को इसके साथ लाइटर भी मुफ्त में दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version