कर्ज में दिये रुपये लौटाने से कर रहा इंकार
कर्ज में दिये रुपये लौटाने से कर रहा इंकार रजौली. गंगटा निवासी वीरेंद्र साव की पत्नी मंजु देवी ने 2004 में हरदिया निवासी लखन साव की बेटी की शादी में कर्ज के रूप में 20 हजार रुपये दी थी. इसे लखन साव ने कुछ माह में लौटाने की बात कहा था. पर, अब मंजु देवी […]
कर्ज में दिये रुपये लौटाने से कर रहा इंकार रजौली. गंगटा निवासी वीरेंद्र साव की पत्नी मंजु देवी ने 2004 में हरदिया निवासी लखन साव की बेटी की शादी में कर्ज के रूप में 20 हजार रुपये दी थी. इसे लखन साव ने कुछ माह में लौटाने की बात कहा था. पर, अब मंजु देवी की बेटी की शादी तय होने के बाद जब वो लखन साव से रुपये लौटाने की बात कही, तो अब वह आना कानी कर रहा है. इसकी सूचना मंजु ने रजौली थाना को दिया है.