जलमीनार तैयार, पानी का इंतजार

जलमीनार तैयार, पानी का इंतजार फोटो-1बाजारवासियों को मूंह चिढ़ा रहा जलमीनारप्रतिनिधि, काशीचक बाजार के पूर्वी छोर पर बना जलमीनार तीन साल पहले बनकर पूरी तरह तैयार है. लेकिन, आज तक बाजारवासियों को इस जलमीनार से पानी सप्लाई की सुविधा नसीब नहीं हो पा रही है़ इससे बाजारवासियों में काफी आक्रोश है़ ग्रामीणों को सबसे ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:53 PM

जलमीनार तैयार, पानी का इंतजार फोटो-1बाजारवासियों को मूंह चिढ़ा रहा जलमीनारप्रतिनिधि, काशीचक बाजार के पूर्वी छोर पर बना जलमीनार तीन साल पहले बनकर पूरी तरह तैयार है. लेकिन, आज तक बाजारवासियों को इस जलमीनार से पानी सप्लाई की सुविधा नसीब नहीं हो पा रही है़ इससे बाजारवासियों में काफी आक्रोश है़ ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी गरमी के दिनों में होती है़ सरकारी स्तर पर नीचली सतह के चापाकल की बाजार में घोर कमी है़ भले ही चुनावों में नेताओं द्वारा तरह-तरह के लोक लुभावन वायदे किये जाते हैं. लेकिन, काशीचक बाजार की स्थिति आज भी बदतर है़ गरमी का मौसम नजदीक है. बाजारवासियों को पानी की समस्या न हो इसके लिए लोगों की नजरें करोड़ों रुपये से बने जलमीनार पर टिकी है. यह तीन वर्षों से हाथी का दांत साबित हो रहा है़ लोगों को साफ व स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है़ इसे स्थानीय नेताओं व पदाधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है़ बोले बाजारवासीपेयजल की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को दूसरे के घरों में लगे चापाकल व कुएं से पानी लाना पड़ता है. यह दुषित है़ अब बाजारवासियों को बिजली की समस्या भी पूरी हो गयी है. लेकिन, जलमीनार आज भी बंद है़ अगर जलमीनार चालू हो जाता तो लोगों को स्वच्छ पानी नसीब हो पाता़ संजीत कुमार, दुकानदारजलमीनार के प्रति अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को रवैया बिल्कुल गलत है़ लोग चुनावों में तरह तरह के वायदे करते हैं, लेकिन चुनाव में जीत हासिल करने के बाद क्षेत्र की समस्या को भूल जाते हैं. इसका परिणाम है कि आज भी तीन वर्ष से निर्मित जलमीनार चालू नहीं हो पाया है़ गौतम कुमार, दौलाचकजल ही जीवन है. यह वाक्य बाजारवासियों के लिए झुठा साबित हो रहा है़ विभागीय स्तर पर बाजार में चापाकल की बिल्कुल कमी है और जो भी है वह खराब पड़े है. ऐसे में किरायेदारों को उचित सुविधा नहीं मिल पाती है. इससे बाजार का विकास नहीं हो पा रहा है.राजकुमारी देवी, सेवानिवृत शिक्षिकाबोले जनप्रतिनिधि काशीचक में बंद पड़े जलमीनार को लेकर विभागीय पदाधिकारियों से बात की गयी है़ बात के क्रम में गरमी से पहले इस जलमिनार को चालू कराने का बात कहा गया है़ जल्द ही जनमीनार को चालू कराकर बाजार वासियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगी. अरुणा देवी, विधायक

Next Article

Exit mobile version