सात गांवों में वश्वि बैंक शुरू करेगी जलापूर्ति योजना
सात गांवों में विश्व बैंक शुरू करेगी जलापूर्ति योजना गांवों में पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जायेगा पानीस्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनीट के लोगों ने किया चर्चानवादा (नगर). जिले के सात चयनित गांवों में लगभग 10 करोड़ रुपये से पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पानी लोगों तक पहुंचाया जायेगा. विश्व बैंक द्वारा वित्त संपोषित […]
सात गांवों में विश्व बैंक शुरू करेगी जलापूर्ति योजना गांवों में पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जायेगा पानीस्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनीट के लोगों ने किया चर्चानवादा (नगर). जिले के सात चयनित गांवों में लगभग 10 करोड़ रुपये से पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पानी लोगों तक पहुंचाया जायेगा. विश्व बैंक द्वारा वित्त संपोषित इन जलापूर्ति योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए सोमवार को योजनाओं के टर्म एंड कंडीशन के बारे में संवेदकों को जानकारी दी जायेगी. जिले के अकबरपुर के पचरूखी, नारदीगंज के डोहरा, कहुआरा, हिसुआ के तुंगी, नरहट के सैदागोवासा, सदर प्रखंड के भदोखरा व ननौरा में पेय जल आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है. इन गांवों में दूरी के अनुसार वाटर टावर बनाकर पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए अलग-अलग बजट की व्यवस्था की गयी है. इन सभी योजनाओ में लगभग 10 करोड़ से अधिक रुपये खर्च की जायेगी. सोमवार को विश्व बैंक सम्पोषित इन जलापूर्ति योजनाओं को शुरू करने के लिए ठेकेदारों को निविदा भरने के लिए दिये जाने वाले टर्म एंड कंडीशन की जानकारी दी गयी. स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनीट के तकनीकी सलाहकार हीरा लाल सिंह ने टेंडर डालने वाले संभावित संवेदकों के साथ बैठक कर उन्हें टर्म एंड कंडीशन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया. कार्यपालक अभियंता दुधेश्वर प्रसाद तांती सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. जलापूर्ति योजना के काम शुरू होने की संभावना बढ़ गयी है. जलापूर्ति योजना पूर्ण होने के बाद इन गांवों में पेय जल की समस्या का स्थायी समाधान संभव हो पायेगा.