बीइओ का विदाई सह अभिनंदन सामारोह

बीइओ का विदाई सह अभिनंदन सामारोह गोविंदपुर. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय गोविंदपुर में सोमवार को बीइओ रामविलास पासवान को विदाई व हीरा साह का अभिनंदन किया गया. मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार मंडल व विशिष्ट अतिथि मिथिलेश कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षक, रामकुवर सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बज्रकिशोर सिंह अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:53 PM

बीइओ का विदाई सह अभिनंदन सामारोह गोविंदपुर. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय गोविंदपुर में सोमवार को बीइओ रामविलास पासवान को विदाई व हीरा साह का अभिनंदन किया गया. मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार मंडल व विशिष्ट अतिथि मिथिलेश कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षक, रामकुवर सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बज्रकिशोर सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, चंद्रिका प्रसाद प्रखंड प्रमुख, लखदेव प्रसाद यादव फिजीकल शिक्षक, समन्यव्यक दिनेश कुमार, बीआरपी रवि शंकर कुमार व सभी शिक्षक विदाई दिया व स्वागत किया. मंच का संचालन अलखदेव प्रसाद यादव ने किया. समनव्यक दिनेश कुमार ने बीइओ रामविलास पासवान को फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. सभी मुख्य अतिथि को प्रखंड समनव्यक व शिक्षक के द्वारा फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. स्कूल के बच्चों ने नृत एवं स्वागतगन से विदाई समारोह का स्वागत किया.सभी शिक्षक ने बीओ रामविलास पासवान के किए गए कार्य एवं शिक्षा के विकाश के क्षेत्र मे जो उन्होने काम किये थे. उन कार्यों को लेकर उनकी बहुत काफी सराहना की गयी. आने वाले समय के लिए बीओ हीरा साह से अच्छे कार्य की आशा की गयी.

Next Article

Exit mobile version