मुखिया ने दर्ज करायी रंगदारी मांगने की प्राथमिकी आरोपित युवक ने मुखिया पर दर्ज कराई मारपीट करने की प्राथमिकीनवादा (सदर). जिला मुख्यालय से सटे लोहरपुरा पंचायत के मुखिया विजय कुमार ने कादिरगंज ओपी में बेरमी निवासी विनोद कुमार पर रंगदारी मांगने व हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये आवेदन में मुखिया विजय कुमार ने कहा है कि सोमवार की सुबह विनोद कुमार हमारे ईंट भट्ठे पर पहुंच कर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने लगे. रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी गयी है. मुखिया ने कहा है कि रंगदारी मांगने आये युवक ने अपनी डिक्की में रखे पिस्टल से लोगों को धमकाने का प्रयास किया. परंतु, स्थानीय लोगों ने सूझ-बुझ व हिम्मत से काम लेते हुए रंगदारी मांगने वाले को पकड़ कर कादिरगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, पुलिस गिरफ्त में रहे बेरमी निवासी विनोद कुमार ने लोहरपुरा पंचायत के मुखिया विजय कुमार के साथ साथ उनके सहयोगियों पर मारपीट कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी है. कादिरगंज ओपी अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से एफआइआर दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है. सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. ऐसे में मामले की गहराई से तहकीकात करने के बाद हीं कोई कार्रवाई की जा सकती है.
BREAKING NEWS
मुखिया ने दर्ज करायी रंगदारी मांगने की प्राथमिकी
मुखिया ने दर्ज करायी रंगदारी मांगने की प्राथमिकी आरोपित युवक ने मुखिया पर दर्ज कराई मारपीट करने की प्राथमिकीनवादा (सदर). जिला मुख्यालय से सटे लोहरपुरा पंचायत के मुखिया विजय कुमार ने कादिरगंज ओपी में बेरमी निवासी विनोद कुमार पर रंगदारी मांगने व हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये आवेदन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement