सिरदला के पांच व रोह के दो ईंट भट्ठा मलिकों पर प्राथमिकी

नवादा (सदर)/रोह : खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में राजस्व का भुगतान नहीं करने वाले ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अभियान छेड़ दिया है. इसी अभियान के तहत सोमवार को खनन विभाग ने सिरदला प्रखंड के पांच ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कराया है. सिरदला प्रखंड के करमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:58 AM
नवादा (सदर)/रोह : खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में राजस्व का भुगतान नहीं करने वाले ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अभियान छेड़ दिया है. इसी अभियान के तहत सोमवार को खनन विभाग ने सिरदला प्रखंड के पांच ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कराया है.
सिरदला प्रखंड के करमा मौजा में स्थित तारा ईंट भट्ठा मालिक विजय यादव, ढाव में स्थित शिवरतन ईंट उद्योग के मालिक अजय यादव, परना डाबर में चल रहे एमएमसी ईंट उद्योग के मालिक मोइन, एसबी बाई ईंट उद्योग के मालिक बसंत यादव व अशोक ईंट उद्योग के मालिक बब्लू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिला सहायक खनन निदेशक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत अन्य प्रखंडों में स्थित वैसे ईंट भट्ठेदारों के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की जायेगी, जिन्होंने अब तक सरकारी चलान का भुगतान नहीं किया है.
उधर, रोह प्रखंड के दो ईंट भट्ठा पर खनन विभाग के निदेशक ने टैक्स बकाया के कारण थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रतोई गांव के श्रवण व विनोद ईंट भट्ठा पर पिछले साल से ही टैक्स का बकाया है. इसके साथ ही टैक्स बकाया के भुगतान नहीं होने तक निर्माण कार्य को बंद रखने का भी नोटिस दिया है.

Next Article

Exit mobile version