सीआरपीएफ ने स्कूली छात्रों के बीच बांटी खेल सामग्री

सीआरपीएफ ने स्कूली छात्रों के बीच बांटी खेल सामग्री शिक्षा की व्यवस्था व शिक्षकों के समर्पित भाव से गद्गद हुए कमांडेंटकौआकोल. शिक्षा जीवन का एक अनमोल धन है. इसे न तो कोई चुरा सकता है और नही कोई छीन सकता. खेल का भी शिक्षा के साथ काफी गहर संबंध है. उक्त बातें मंगलवार को सीआरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:01 PM

सीआरपीएफ ने स्कूली छात्रों के बीच बांटी खेल सामग्री शिक्षा की व्यवस्था व शिक्षकों के समर्पित भाव से गद्गद हुए कमांडेंटकौआकोल. शिक्षा जीवन का एक अनमोल धन है. इसे न तो कोई चुरा सकता है और नही कोई छीन सकता. खेल का भी शिक्षा के साथ काफी गहर संबंध है. उक्त बातें मंगलवार को सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट दामोदर सिंह ने कौआकोल के भलुआही में आरपीएस पब्लिक स्कूल के छात्रों को खेल समाग्री फुटबॉल, बैट, गेंद आदि भेंट करने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के देश के कर्णधार होंगे. इन्हीं के कंधों पर भारत का भविष्य होगा. उन्होंने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था व शिक्षकों का छात्रों के प्रति समर्पित भाव को देख काफी खुश हुए व शिक्षकों को इसके लिए खूब सराहा. उन्होंने कहा कि शायद शायद ही शिक्षण संस्थानों में ऐसे व्यवस्था से देश सेवा के प्रति मनोबल बढ़ेगा. विद्यालय के शिक्षकों को भी छात्रों की भविष्य संवारने के प्रति नसीहत दी. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार, मैंनेजिंग डायरेक्टर नीरज राजपुत, प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार, सहायक शिक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद, अमोल कुमार, एसडी प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, मंजर आलम, प्रीतम कुमारी व रीता कुमारी सहित कई अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version