पुलिसकर्मी स्थापित करें जिले में कानून का राज

आइजी ने पुलिस विभाग की संचिकाओं का किया निरीक्षण नवादा (नगर) : नवादा दौरे पर पहुंचे आइजी कुंदन कृष्णन ने जिले में विधि व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बात कर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर विधि व्यवस्था में कोताही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 8:14 AM
आइजी ने पुलिस विभाग की संचिकाओं का किया निरीक्षण
नवादा (नगर) : नवादा दौरे पर पहुंचे आइजी कुंदन कृष्णन ने जिले में विधि व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बात कर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर विधि व्यवस्था में कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी.
उन्होंने कांडों के सही समय पर निबटारा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया. एसपी कार्यालय में उन्होंने विभिन्न संचिकाओं की जांच की व इससे संबंधित कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. एसपी विकास बर्मन ने बताया कि आइजी द्वारा विधि व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए निर्देश दिये गये हैं.
उन्होंने कानून का राज स्थापित करने की बात कही है. बुधवार को पहुंचे आइजी ने सभी संबंधित कागजों की जांच की व संचिका के सही समय पर निबटारा करने का निर्देश दिया. जिले में सभी संचिकाओं को उन्होंने अपडेट पाया. जिले में बेहतर तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया. डीएम मनोज कुमार ने भी आइजी से मिलकर जिले की हालात के बारे में चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version