केंद्रीय मंत्री 26 को मेसकौर में सुनेंगे लोगों की समस्याएं
नवादा (सदर) : केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह 26 जनवरी को जल संकट प्रभावित वाले क्षेत्र मेसकौर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या से रू-ब-रू होंगे. 26 जनवरी को ही सांसद जिले के वरीय अधिकारियों के साथ मेसकोर प्रखंड में जल संकट की समस्या से निदान को लेकर चर्चा करेंगे. यह जानकारी […]
नवादा (सदर) : केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह 26 जनवरी को जल संकट प्रभावित वाले क्षेत्र मेसकौर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या से रू-ब-रू होंगे. 26 जनवरी को ही सांसद जिले के वरीय अधिकारियों के साथ मेसकोर प्रखंड में जल संकट की समस्या से निदान को लेकर चर्चा करेंगे. यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि बिट्टू शर्मा ने दी है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री मेसकौर में जल संकट से निदान के प्रति काफी चिंतित हैं. इस वर्ष गर्मी से पहले ही लोगों को संकट से निजात दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.