profilePicture

डीएम ने मांगी जनता से मदद

नवादा कार्यालय : मद्य निषेध अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ नगर भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने संयुक्त रूप से किया. डीएम ने कहा कि शराब बंदी को प्रभावकारी तरीके से तभी लागू किया जा सकता है, जब इसमें जनता का पूरा सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 8:11 AM
नवादा कार्यालय : मद्य निषेध अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ नगर भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने संयुक्त रूप से किया. डीएम ने कहा कि शराब बंदी को प्रभावकारी तरीके से तभी लागू किया जा सकता है, जब इसमें जनता का पूरा सहयोग मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे जिले में सघन अभियान चलाया जायेगा. ताकि, जिले में शराब के खिलाफ एक ऐसा माहौल तैयार किया जा सके कि यह एक जन आंदोलन का रूप ले ले. उन्होंने कहा कि जीविका की दीदीयों, साक्षरता कर्मियों आदि को सूचना तंत्र के रूप में विकसित किया जायेगा व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. वहां कोई भी व्यक्ति शराब के अवैध धंधे से संबंधित शिकायत कर सकता है.
इस दौरान एसपी ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि आपको डरने की जरूरत नहीं है. आपके साथ पूरा प्रशासन है. आप अगर एक कदम बढ़ायेंगी, तो पुलिस 10 कदम बढ़ायेगी. जिले में शराब के अवैध धंधे के खिलाफ अभियान चला कर धंधेबाजों की संपत्ति जप्त की जायेगी.
जिला उत्पाद अधीक्षक ने बिहार सरकार की नयी उत्पाद नीति के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा इसमें निष्ठा पूर्वक काम करनेवालों को पुरस्कृत किया जायेगा.
इस अवसर पर डीइओ गोरख प्रसाद, सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, रजौली शंभु शरण पांडेय, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला परियाजना प्रबंधक जीविका मुकेश शास्मल, जिला समन्वयक साक्षरता आलोक कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार सहित सभी पदाधिकारी एवं काफी संख्या में साक्षरता कर्मी, जीविका की सदस्य, पुलिस बल के जवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version