शोभा की वस्तु बनी हाइमास्ट लाइट

हिसुआ : नगर सौंदर्यीकरण व रोशनी की उपलब्धता को लेकर नगर पंचायत में लगाये गये छोटे-बड़े हाई मास्ट लाइट शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. दो-चार लाइटों को छोड़ कर शेष नहीं जलता है. नगर पंचायत की सड़कें व गलियां पहले की तरह ही अंधेरे में डूबा रहता है. वर्ष 2009 में विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 1:23 AM

हिसुआ : नगर सौंदर्यीकरण व रोशनी की उपलब्धता को लेकर नगर पंचायत में लगाये गये छोटे-बड़े हाई मास्ट लाइट शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. दो-चार लाइटों को छोड़ कर शेष नहीं जलता है.

नगर पंचायत की सड़कें व गलियां पहले की तरह ही अंधेरे में डूबा रहता है. वर्ष 2009 में विधायक मद से नगर पंचायत में 70 छोटे व पांच बड़े हाई मास्ट लाइट लगाये गये थे. महीने दो महीने तो लाइट जले.

लेकिन फिर रखरखाव व विद्युत कनेक्शन के अभाव में लाइट जलना बंद हो गया. नगर पंचायत में लगे लाइट की देख रेख का जिम्मा नगर पंचायत को है, पर नगर पंचायत इसे विधिवत हैंड ओवर नहीं करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेता है.

न ही लाइट जलाने के लिए विद्युत विभाग से विधिवत विद्युत कनेक्शन लिया गया. बिजली की खपत का बिल किसके जिम्मे होगा इसका भी कोई अता पता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version