ट्रेन से कट बैंककर्मी की मौत
पटना जिले के बाढ़ का रहनेवाला था बंधन बैंक का कर्मचारी नवादा (सदर) : रविवार की रात साढ़ नौ बजे गया से किऊल की ओर जानेवाली सवारी गाड़ी में चढ़ने के दौरान कट कर 36 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटना जिले के बाढ़ निवासी नंदलाल शर्मा बेटा जितेंद्र शर्मा […]
पटना जिले के बाढ़ का रहनेवाला था बंधन बैंक का कर्मचारी
नवादा (सदर) : रविवार की रात साढ़ नौ बजे गया से किऊल की ओर जानेवाली सवारी गाड़ी में चढ़ने के दौरान कट कर 36 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटना जिले के बाढ़ निवासी नंदलाल शर्मा बेटा जितेंद्र शर्मा के रूप में की गयी है. वह नवादा जिले के वारिसलीगंज स्थित बंधन बैंक में काम करता था.
रविवार को नवादा में मार्केटिंग करने के बाद वारिसलीगंज लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. ट्रेन आने पर युवक चढ़ने का प्रयास किया, जिससे युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया. इससे युवक का सिर फट गया व बायां पैर कट गया. जीआरपी थाने ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में उसकी जांच पड़ताल की तथा परिजनों को इसकी सूचना दी.