फ्रेंडली मैच में प्रशासन एकादश जीता

नवादा (नगर) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फ्रेंडली मैच में प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश को हरा कर जीत हासिल की. एसपी विकास बर्मन की कप्तानी में जिला प्रशासन टीम की ओर से सदर एसडीओ राजेश कुमार, डीएम के ओएसडी मुकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता शिबुगतुल्ला सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 1:04 AM
नवादा (नगर) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फ्रेंडली मैच में प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश को हरा कर जीत हासिल की. एसपी विकास बर्मन की कप्तानी में जिला प्रशासन टीम की ओर से सदर एसडीओ राजेश कुमार, डीएम के ओएसडी मुकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता शिबुगतुल्ला सहित 11 खिलाड़ी मैदान में उतरे.
वहीं नागरिक एकादश की टीम कप्तान आरपी साहू के नेतृत्व में समाजसेवी जैकी हैदर, मोहम्मद कामरान, प्रशांत राय, दानिश खां, रमेश सिंह, साकेत बिहारी, विशाल कुमार, गौरव कुमार, सुभाष कुमार आदि मैदान में उतरे. पुलिस लाइन मैदान में खेले गये फ्रेंडली मैच में टॉस जीत कर नागरिक एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में दो विकेट खोकर 135 रन बनाया. जवाब में जिला प्रशासन की टीम ने 11वें ओवर में ही यह मैच जीत लिया.
मैच में नागरिक एकादश के गौरव कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. विजेता व उप विजेता टीम को अपर समाहर्ता महर्षि राम द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया. मैच में कमेंट्री अफसर नवाब व श्रवण बरनवाल ने किया. नागरिक एकादश के मैनेजर की भूमिका वार्ड पार्षद राजेश मुरारी ने निभायी.

Next Article

Exit mobile version