नहीं दिखा बंदी का असर
नवादा (सदर) : राज्य सरकार द्वारा कपडों पर टैक्स लगाये जाने की घोषणा के विरोध में घोषित तीन दिवसीय बंदी का असर नहीं देखा गया. प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर आयोजित तीन दिवसीय बंदी के पहले दिन ही जिला मुख्यालय की सभी कपड़ा दुकानें खुली रही. बताया जाता है कि कपड़ा दुकानों का कोई संघ […]
नवादा (सदर) : राज्य सरकार द्वारा कपडों पर टैक्स लगाये जाने की घोषणा के विरोध में घोषित तीन दिवसीय बंदी का असर नहीं देखा गया. प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर आयोजित तीन दिवसीय बंदी के पहले दिन ही जिला मुख्यालय की सभी कपड़ा दुकानें खुली रही.
बताया जाता है कि कपड़ा दुकानों का कोई संघ नहीं होने के कारण बंदी से संबधित कोई चर्चा नहीं हुआ और न ही बंदी कराने की घोषणा का प्रचार किया गया. कुछ कपड़ा दुकानदारों ने बताया कि दुकान खुले रहे परंतु ग्राहक नहीं आये. इधर, जिला स्तर पर कमेटी एक बैठक हुई. इसमें िजलाध्यक्ष श्रीहरि अग्रवाल ने बताया कि राज्य संघ के निर्णय के अनुरुप ही काम हो रहा है. 30 और 31 को सभी दुकानें बंद रहेंगी.