ताकत देने के लिए हुए एकजुट

नवादा : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्र में प्रगति व खुशहाली लाने के लिए भाजपा का दामन पकड़े हैं. ये बातें रोह प्रखंड की छनौन पंचायत की मुखिया फुला देवी ने अपने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. सोमवार को भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में पार्टी में शामिल सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 3:53 AM

नवादा : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्र में प्रगति व खुशहाली लाने के लिए भाजपा का दामन पकड़े हैं. ये बातें रोह प्रखंड की छनौन पंचायत की मुखिया फुला देवी ने अपने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.

सोमवार को भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में पार्टी में शामिल सदस्यों का स्वागत किया गया. गौरतलब है कि 12 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के सामने रोह प्रखंड के दर्जनों पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच व अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे. सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता में उन्हीं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया.

कार्यक्रम में नालंदा जिला प्रभारी नवीन केसरी व पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि सामाजिक व जातीय समीकरण में हम एक कदम आगे बढ़े हैं. गोविंदपुर विधान सभा क्षेत्र में हमारी ताकत इनके आने से बढ़ी है. राजद, जदयू के मंसूबों का हम लोग मुंह तोड़ जवाब देंगे.

स्वागत समारोह में पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी ने कहा कि महिला शक्ति को रोकना संभव नहीं है. लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम सभी मिल कर काम करेंगे.

स्वागत समारोह में अजरुन यादव, विनोद भदानी, विजय कुमार पांडेय, प्रताप रंजन, रंजीत यादव, अजरुन राम, सुरेश प्रसाद, टुनटुन प्रसाद, शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू फाइनेंसर, अंजू केसरी, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version