संघ के सचिव के निधन पर बंद रहीं दवा दुकानें

नवादा (सदर) : नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव सरयुग प्रसाद का आकस्मिक निधन पर सोमवार को जिला मुख्यालय की अधिकतर दवा दुकानें बंद रहीं. दवा दुकानदारों ने सरयुग प्रसाद के निधन पर गहरा शोक जताया है. जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण इलाकों की सभी थोक व खुदरा दवा दुकानें बंद रहीं. संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 7:28 AM
नवादा (सदर) : नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव सरयुग प्रसाद का आकस्मिक निधन पर सोमवार को जिला मुख्यालय की अधिकतर दवा दुकानें बंद रहीं. दवा दुकानदारों ने सरयुग प्रसाद के निधन पर गहरा शोक जताया है. जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण इलाकों की सभी थोक व खुदरा दवा दुकानें बंद रहीं.
संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय के साथ ही सभी सदस्य सरयुग प्रसाद के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान मिर्जापुर स्थित बिहारी घाट पर मौजूद रहे. श्री राय ने बताया कि सरयुग प्रसाद का निधन संघ के लिए अपूर्णीय क्षति है.
अंतिम संस्कार के बाद सोमवार को संघ कार्यालय में एक शोकसभा की गयी. इसमें राजेश जी, नवीन जी, परवेज अख्तर, पप्पू कुमार, बबलू कुमार, पुरुषोत्तम प्रसाद, लखन प्रसाद, श्रवण कुमार, योगेंद्र प्रसाद सहित अनेक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version