खाद्य आयोग के अध्यक्ष के बयान की निंदा
नवादा (सदर) : सोमवार को नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की एक बैठक सद्भावना चौक स्थित होटल सर्मपण में आयोजित की गयी. संघ के अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर से एक हिंदी पेपर में खाद्य आयोग के अध्यक्ष अस्मुतुल्लाह बुखारी द्वारा डीलरों के […]
नवादा (सदर) : सोमवार को नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की एक बैठक सद्भावना चौक स्थित होटल सर्मपण में आयोजित की गयी. संघ के अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर से एक हिंदी पेपर में खाद्य आयोग के अध्यक्ष अस्मुतुल्लाह बुखारी द्वारा डीलरों के प्रति की गयी असंसदीय टिप्पणी की घोर निंदा की है.
सभी लोगों ने एक स्वर में राज्य सरकार से ऐसे अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की है. सदस्यों ने कहा है कि जल्द ही ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न की गयी तो सारे जनवितरण प्रणाली विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक में दर्जनों जनवितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे.