शराबबंदी के लिए जन-जन को जगाने की जरूरत
एक अप्रैल से घोषित पूर्ण शराबबंदी को लेकर हुई बैठक नवादा (नगर) : सरकार द्वारा एक अप्रैल से घोषित पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए प्रखंड लोक शिक्षा केंद्र पर एक बैठक की गयी. जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव आलोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नशाबंदी को लेकर चलाये जा […]
एक अप्रैल से घोषित पूर्ण शराबबंदी को लेकर हुई बैठक
नवादा (नगर) : सरकार द्वारा एक अप्रैल से घोषित पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए प्रखंड लोक शिक्षा केंद्र पर एक बैठक की गयी.
जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव आलोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नशाबंदी को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. साक्षरताकर्मियों के साथ हुई बैठक में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को करने व महिलाओं को नशाबंदी के खिलाफ आगे लाने में अपनी अहम भूमिका निभाने की बात कही गयी.
बैठक में लोगों ने कहा कि जागरूकता के लिए आठ से 13 फरवरी तक दीवार लेखन, ग्राम संवाद, कला जत्था, अभिभावकों को शपथ दिलाना, संपर्क अभियान चलाने जैसे कार्यक्रम किये जायेंगे. केआरपी रेणु कुमारी ने कहा कि इस काम में गांव की महिलाओं को जन आंदोलन के रूप में जोड़ा जायेगा.
प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक राम रतन कुमार ने सभी साक्षरताकर्मियों को सक्रिय रूप से इस अभियान से जुड़ने की बात कहीं. बैठक में प्रेरक राजेश कुमार, गया प्रसाद, पारस कुमार, सुरेश प्रसाद, सुरेंद्र चौधरी, रधुनंदन मांझी, वृजनंदन चौधरी, मोहम्मद अनिसुजमा, हेना, अंजुम रजा आदि मौजूद थे.