Advertisement
नियोजन मेले में 476 लोगों को मिला रोजगार
नवादा कार्यालय : जिले के युवाओं विशेष कर सुदूर ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला नियोजनालय ने गांधी इंटर विद्यालय में जिला स्तरीय नियोजन मेला आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्याम प्रकाश शुक्ल व मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने […]
नवादा कार्यालय : जिले के युवाओं विशेष कर सुदूर ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला नियोजनालय ने गांधी इंटर विद्यालय में जिला स्तरीय नियोजन मेला आयोजित किया गया.
इसका उद्घाटन डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्याम प्रकाश शुक्ल व मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने संयुक्त रूप से द्वीप जला कर किया. इस नियोजन मेले में 15 कंपनियों द्वारा प्राप्त 815 आवेदन के आलोक में 476 युवाओं का स्थल पर चयन किया गया. इस नियोजन मेले में स्वनियोजन हेतु ऋण सुविधा के लिए पंजाब नेशनल बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक व जीविका द्वारा भी स्टॉल लगाया गया था.
अपने उद्घाटन भाषण में डीपीआरओ ने कहा कि जमीनी स्तर पर बेरोजगारी तभी दूर हो सकती है जब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध नियोजन के अवसरों को बिहार के सुदूर क्षेत्रों तक लाया जाये.
पीपल ट्री भेंचर ने 32, एसएलभी सिक्यूरिटी 35, नवभारत फर्टीलाइजर सात, श्री बाला जी सिक्यूरिटी आठ, यूरेका फॉरबेस 25, रिलाइंस लाइफ इंश्यूरेंस 16, भारत इंडस्ट्रीयल गार्ड सर्विसेज 54, एसआइएस प्राइवेट लिमिटेड 58, जी 4 एस सिक्यूरिटी सर्विसेज 36, कोनार्क सिक्यूरिटी 60, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी 95, वद्धघमान यर्नस सात, वेल्सपॉन इंडिया लिमिटेड 43 युवाओं को स्थल चयन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement