नवादा : नाबालिग सेदुष्कर्म मामले मेंआरोपीराजद विधायक राजबल्लभ यादव पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. नवादा विधायक के घर के सामान की कुर्की-जब्ती के बाद अब पूरी संपत्ति जब्त करने की तैयारी है. पटना रेंज के डीआइजी शालीन ने इसके लिए नालंदा एसपी को निर्देश दिया है. इसके बाद नांलदा व नवादा पुलिस संपति का ब्योरा एकत्रित कर रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी है.
इसके बाद पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी और भगोड़ा घोषित करते हुए इनाम की घोषणा कर सकती है.
सोमवार को भी कुर्की की प्रक्रिया जारी रही. दूसरी तरफ सोमवार की शाम डीआइजी ने आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश जारी कर दिया. उन्होंने विधायक के सभी संपत्ति को जब्त करने का निर्देश दिया है. अब नालंदा व नवादा पुलिस उनके नाम से मकान, फ्लैट, गाड़ी, बैंक बैलेंस समेत सभी संपत्ति का ब्योरा तैयार कर रही है.
वहीं, आज सुबह राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी की मांग को पटेल विचार मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंच कर रेल चक्का जाम कर दिया. जाम के कारण राजगीर-नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस करीब तीन घंटे तक रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ही रुकी रही.
प्रदर्शनकारियों ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्य सरकार को चार दिनों का अल्टीमेटम दिया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि आरोपी को सरकार और सत्ता पक्ष में बैठे लोग संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. अगर आरोपी विधायक की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा. बाद में मौके पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया. इस दौरान रूट पर लगभग तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.