अधिकारियों ने संभाले अपने-अपने काम

नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव के लिए विभागीय तैयारी जोरों पर है. जिला में आठ चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में हिसुआ व नरहट में चुनाव होंगे. हिसुआ प्रखंड की दोना, हदसा, चितरघटी, तुंगी, कैथिर, सोनसा, बगोदर, पचाढा, छतीहर व धनवां पंचायतों में व नरहट प्रखंड की पालीखुर्द, जमुआरा, शेखपुरा, नरहट, कोनीवर, खनवां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 8:06 AM
नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव के लिए विभागीय तैयारी जोरों पर है. जिला में आठ चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में हिसुआ व नरहट में चुनाव होंगे. हिसुआ प्रखंड की दोना, हदसा, चितरघटी, तुंगी, कैथिर, सोनसा, बगोदर, पचाढा, छतीहर व धनवां पंचायतों में व नरहट प्रखंड की पालीखुर्द, जमुआरा, शेखपुरा, नरहट, कोनीवर, खनवां, पुनौल, बभनौर, पुंथल व सैदापुर गोवासा पंचायतों में मुखिया, सरपंच, जिला पर्षद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच के पदों के लिए चुनाव होने हैं. हिसुआ व नरहट प्रखंड मुख्यालय में सभी पंचायतों में होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया करने की व्यवस्था की गयी है.
नामांकन के लिए सभी विभागीय तैयारी कर ली गयी है. तीन से नौ मार्च तक नामांकन का कार्य चलेगा. नामांकन प्रक्रिया के लिए तैयारी विभागीय स्तर पर पूरी कर ली गयी है. पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड के बीडीओ को निर्वाचक पदाधिकारी बनाया गया है. जो अपने प्रखंडों में निर्वाचन कार्य का जिम्मा संभालेंगे. इनके अलावे सहायक निर्वाचक पदाधिकारी ऑब्जर्वर आदि चुनाव कार्य की मॉनीटरिंग के लिए तैनात किये गये है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला स्तर पर अधिकारी तत्परता के साथ जुटे हुए हैं.
विभिन्न कोषांगों का गठन कर चुनाव कार्य को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं.चलता रहा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का दौर: पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन को लेकर राज्य स्तर से भी अक तक किये गये तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारी सक्रिय दिखे. मंगलवार को कई बार पंचायत चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का दौर चलता रहा. पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चंद्र झा के अलावे जिला के वरीय अधिकारी व कोषांगों से जुड़े अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तैयारियों की जानकारी देने में जुटे दिखे.
नामांकन के लिए बने अलग-अलग काउंटर
नरहट. राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के निर्देशानुसार पंचायतों व ग्राम कचहरी का आम निर्वाचन 2016 प्रथम चरण का नामांकन कि तिथि तीन से नौ मार्च तक तय की गयी है़
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि समीक्षा की तिथि 12 मार्च व नाम वापसी की तिथि 14 मार्च तय की गयी है़ मतदान की तिथि 24 अप्रैल निधारित है़ वोटों की गिनती 25 मई को होगी. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में गहमागहमी शुरू हो गयी है. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी पंचायत चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुट गये हैं.
प्रशासन द्वारा नामांकन के लिए आये उम्मीदवारों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग खिडकियों पर व्यवस्था की जा रही है़ इसके लिए बांस से बैरिकेडिंग का काम जारी है़ उम्मीदवार भी अपनी तैयारी में जाति आवासीय व अन्य कागजात बनाने में जुट गये हैं. इस कारण मुख्यालय में भीड़ भाड़ देखने को मिल रहा है़ नरहट में नामांकन की प्रक्रीया दो मार्च से शुरू होने की खबर थी़ कई प्रत्याशी दो मार्च को ही नामांकन के मूड में थे़ लेकिन समय में बदलाव के कारण उनकी तैयारी धरी रह गयी.
अकबरपुर में 18 मार्च तक नामांकन
अकबरपुर. पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच समेत तमाम पदों के लिए नामांकन की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राधा रमण मुरारी ने बताया कि आगामी 11 मार्च को सूचना का प्रकाशन, 18 मार्च को नामांकन करने की अंतिम तिथि, 21 मार्च को आये आवेदनों की जांच, 26 मार्च को नाम वापसी तथा चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. 10 मई को मतदान कराया जायेगा. चुनाव व नामांकन की तिथि की घोषाणा होते ही पंचायत चुनाव लड़ने वाले लोगों में हलचल व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version