Advertisement
पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तरीय हेल्पलाइन शुरू
10 से पांच बजे तक दूरभाष नंबर-06324-217710 से ले सकते हैं जानकारी नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव 2016 के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर हेल्प लाइन सह नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय स्थित विकास भवन के प्रथम तल्ला पर जिला प्रोग्राम कार्यालय नवादा के सामने किया गया है. इसका दूरभाष नम्बर-06324-217710 है. यह […]
10 से पांच बजे तक दूरभाष नंबर-06324-217710 से ले सकते हैं जानकारी
नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव 2016 के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर हेल्प लाइन सह नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय स्थित विकास भवन के प्रथम तल्ला पर जिला प्रोग्राम कार्यालय नवादा के सामने किया गया है.
इसका दूरभाष नम्बर-06324-217710 है. यह हेल्प लाईन प्रात: 10 बजे से शाम पांच बजे तक कार्य करेगा. मतदाता सूची, मतदान केन्द्र, फोटो पहचान पत्र, प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता , व्यय अनुश्रवण, विधि व्यवस्था आदि से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या समस्या के लिए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
जिला हेल्प लाइन सह नियंत्रण कक्ष कोषांग के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान व नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता वीणा प्रसाद होंगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु पांच कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.
उन्होंने जिला हेल्प लाइन सह नियंत्रण कक्ष को निर्देश दिया है कि अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर स्थापित हेल्प लाइन सह नियंत्रण कक्ष से नियमित संपर्क बनाये रखेंगे. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जिला हेल्प लाइन सह नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों को संधारित पंजी में अंकित करते हुए कोषांगों के संबंधित नोडल पदाधिकारी को अग्रसारित कर दें एवं प्राप्त शिकायतों के आलोक में की गयी कार्रवाई से शिकायतकर्ता को अवगत करा दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement