नवादा : बिहार में निगरानी विभाग की टीम नेआज नवादा जिले के सदर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा कोपांचहजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारपदाधिकारी स्कूल भवन का बिल पास कराने के नाम पर एक शिक्षक से रिश्वत ले रहे थे.
रिश्वत की रकम लेते हुए बीइओ को नगर के कन्या मध्य विधालय के पासनिगरानीकी टीम ने धर दबोचा. जानकारी के मुताबिक स्कूल भवन के निर्माण में अनियमितता को लेकर अकबरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय के एक शिक्षक का वेतन पिछले दो महीने से वेतन बंद था.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिल पास करने के नाम पर शिक्षक से पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे. जिसकी सूचना निगरानी को दी गयी.इसके बाद निगरानी की टीम ने जांच के बाद कार्रवाई करतेहुए आज बीईओकोरिश्वतकी रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तारकर लिया.