नैक की तैयारी को लेकर टीएस कॉलेज में कार्यशाला
हिसुआ : टीएस कॉलेज में नैक की तैयारी को लेकर एक कार्यशाला हुआ, जिसमें काॅलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया़ काॅलेज के इनटरनल क्वालिटी असिस्मेंट सेल की ओर से पंडित दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यशाला में प्राचार्य की अध्यक्षता व प्रो विजय कुमार के संयोजन में नैक के मुख्य सात आयामों […]
हिसुआ : टीएस कॉलेज में नैक की तैयारी को लेकर एक कार्यशाला हुआ, जिसमें काॅलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया़ काॅलेज के इनटरनल क्वालिटी असिस्मेंट सेल की ओर से पंडित दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यशाला में प्राचार्य की अध्यक्षता व प्रो विजय कुमार के संयोजन में नैक के मुख्य सात आयामों पर पावर प्वाइंट की बातें बतायी गयी़
प्रोजेक्टर के माध्यम से टेक्निशियन मनोज कुमार व जितेंद्र कुमार ने सभी बिंदुओं को फोकस किया़ प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों ने इसपर बेहतर टिप्स दिये़ नैक मान्यता की अहर्ताएं पाठ्यक्रम, शिक्षण, मूल्यांकन, शोध, विश्लेषण, छात्र सहयोग व उन्नति, प्रशासनिक व प्रबंधन, इनोवेशन व प्रेक्टीसेज आदि के टिप्स दिये गये़
कार्यशाला में प्रो जयनंदन प्रसाद, प्रो जगत प्रसाद, प्रो अजनी कुमार, प्रो विजय कुमार सिन्हा, प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रो अशोक कुमार, प्रो शंभु शरण सिंह, प्रो नवल किशोर शर्मा, सुंदर शर्मा, मनु जी राय, रविशंकर जमुआर, प्रो पुष्पा कुमारी, शिक्षकेत्तर कर्मी अरविंद कुमार, वाल्मीकि सिंह, शेखर मंटू, अरविंद कुमार तिवारी, सच्चिदानंद मिश्र आदि उपस्थित थे़