17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा में संस्कार जरूरी

नवादा (नगर) : शिक्षा में संस्कार जरूरी है. तभी समाज आगे बढ़ सकता है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम प्राइवेट स्कूल आज बखूबी कर रहे हैं. उक्त बातें प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद ने सोमवार को फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के चातर स्थित नये भवन का उद्घाटन के दौरान […]

नवादा (नगर) : शिक्षा में संस्कार जरूरी है. तभी समाज आगे बढ़ सकता है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम प्राइवेट स्कूल आज बखूबी कर रहे हैं. उक्त बातें प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद ने सोमवार को फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के चातर स्थित नये भवन का उद्घाटन के दौरान कहीं.
लड्डूलाल सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित फ्रंटलाइन स्कूल के उद्घाटन के माके पर मौजूद भाजपा के हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने कहा कि सुदूर गांव में बड़े पैमाने पर बनाया गया यह विद्यालय ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा. जिला मुख्यालय से दूर प्राकृतिक वादियों में बना यह विद्यालय भवन सीबीएसइ की मान्यता प्राप्त है. यह शिक्षा को नया आयाम देने में सहायक बनेगा. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से गरीब व मेधावी बच्चों की शिक्षा में आर्थिक रूप से मदद करने की बात कही. कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्राइवेट स्कूल के महत्व को बतलाते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने में प्राइवेट स्कूल अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों को एक मंच पर आने की बात कही. आये हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक प्रो विजय कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर शिक्षा देने में यह एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा. नये भवन का उद्घाटन दीप जलाकर व विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर किया गया.
कार्यक्रम में एसोसिएशन से जुड़े कई जिलों के जिलाध्यक्ष व महासचिव भी शामिल हुए. जिला स्तर के महासचिव धर्मेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री निवास, सचिव मनोज मिश्रा, स्टेट बैंक के प्रतिनिधि प्रो रामानुज, एसकेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र कुमार सिन्हा, पचाढ़ा मुखिया श्रवण कुमार, विजय कुमार, संदीप कुमार वर्मा, पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें