लिफ्ट की खराबी से काफी समय तक फंसे रहे बंदी व सिपाही
काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका लोगों को नवादा (सदर) : वरीय नागरिकों, अधिवक्ताओं व महिलाओं के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में लगाये गये लिफ्ट लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है. बुधवार को लिफ्ट में आयी तकनीकी खराबी के कारण चार बंदी व दो सिपाही काफी समय तक फंसे रहे. तीसरे फ्लोर […]
काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका लोगों को
नवादा (सदर) : वरीय नागरिकों, अधिवक्ताओं व महिलाओं के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में लगाये गये लिफ्ट लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है. बुधवार को लिफ्ट में आयी तकनीकी खराबी के कारण चार बंदी व दो सिपाही काफी समय तक फंसे रहे. तीसरे फ्लोर से उतरने के दौरान लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर आने से पहले रुक गयी.
बीच रास्ते में ही लिफ्ट फंसने के कारण पहले तो अफरातफरी मची, फिर काफी प्रयास के बाद लिफ्ट का ग्रिल खोलकर उसमें फंसे बंदी व सिपाहियों को बाहर निकाला जा सका. इससे पहले भी लिफ्ट लगने के दौरान ही लिफ्ट बंद होने तथा उसमें लोगों के फंसने की घटनाएं हुई थी. बताया जाता है कि लिफ्ट से जाने के दौरान जानकारी नहीं रहने पर इस तरह की घटनाएं होती है.