कलेक्ट्रेट से खुलती हैं बसें !

परेशानी. अवैध बस पड़ाव के कारण शहर में जाम की समस्या अधिकारियों की लापरवाही से शहर के कई स्थानों से नहीं हट पाया अवैध बस पड़ाव नवादा (सदर) : शहर में अवैध बस पड़ाव के कारण आये दिन जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिवहन विभाग व प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 12:32 AM
परेशानी. अवैध बस पड़ाव के कारण शहर में जाम की समस्या
अधिकारियों की लापरवाही से शहर के कई स्थानों से नहीं हट पाया अवैध बस पड़ाव
नवादा (सदर) : शहर में अवैध बस पड़ाव के कारण आये दिन जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिवहन विभाग व प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाये जाने के कारण हालात यह है कि बस वाले समाहरणालय द्वार पर ही वाहन खड़ा कर यात्रियों को बिठाते हैं. इससे कलेक्ट्रेट गेट पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. शहर के अवैध बस पड़ावों को हटाने की दिशा में कई बार प्रशासन की ओर से पहल की जाती है.
परंतु इसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलने के कारण शहर के कई स्थानों पर से अवैध बस पड़ाव नहीं हट पाया है. शहर के विकास के लिए पूर्व जिलाधिकारी योगेंद्र भक्त ने नवादा बाईपास में बुधौल बस पड़ाव की शुरुआत की गयी थी. परंतु वाहन मालिकों व संचालकों की मनमानी तथा यात्री सुविधाओं का अभाव के कारण बुधौल बस पड़ाव से वाहनों का खुलना कुछ ही दिनों बाद बंद हो गया. वाहन मालिकों द्वारा फिर से पुराने स्थल से ही वाहनों का खुलना जारी रहा. इससे जाम की समस्या शुरू हो गयी.
शहर के खुरी नदी पार नवादा के समीप छोटे बड़े वाहनों का खुलना जारी है. इसके साथ ही भगत सिंह चौक, प्रसाद बिगहा जैसे कई स्थानों पर से छोटे-बड़े वाहनों का खुलना जारी है. बुधवार को भी शहर के प्रजातंत्र चौक के समीप स्थित समाहरणालय गेट से बड़े वाहनों का खुलना जारी रहा. इस संबंध में स्थानीय ट्रैफिक पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है.
बड़े-छोटे वाहनों को बीच सड़क पर लगा कर पैंसेजर बैठाये जाने के कारण पैदल यात्रियों व दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग व प्रशासन पर नियमों की अनदेखी कर ऐसे वाहनों को तर्जी दिये जाने का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version