अनशन पर बैठे प्रकाश को भेजा गया अस्पताल

नवादा (सदर) : 14 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से धरने पर बैठे प्रकाश भट्ट की बिगती हालात को देखकर प्रशासन की ओर से सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीबी सिंह ने बताया कि शरीर में पानी की कमी के कारण हालत बिगड़ रही थी. जान बचाने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 8:07 AM
नवादा (सदर) : 14 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से धरने पर बैठे प्रकाश भट्ट की बिगती हालात को देखकर प्रशासन की ओर से सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीबी सिंह ने बताया कि शरीर में पानी की कमी के कारण हालत बिगड़ रही थी.
जान बचाने को लेकर सदर अस्पताल में प्रकाश भट्ट को पानी चढ़ाया जा रहा है. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि अनशनकारी प्रकाश भट्ट की बहन व उनके अधिवक्ता ने जिलाधिकारी से मुलाकात की है. जिलाधिकारी ने कुछ मुद्दों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके बाद से प्रकाश भट्ट को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.
गौरतलब हो कि प्रकाश भट्ट ने अपनी जमीन पर दबंगों पर कब्जा कर लिये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. इसपर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण प्रकाश ने पूर्व में भी समाहरणालय के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया था. अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रकाश भट्ट गुरुवार से शहर के प्रजातंत्र चौक स्थित जेपी प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन शुरू किया था.

Next Article

Exit mobile version