अपराधी हुए बेखौफ
पिछले तीन दिनों में हुईं अपराध की घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली नवादा (नगर) : पिछले तीन दिनों के भीतर शहर में लगातार हुई अपराध की घटना नवादा पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. अकौना में विद्युतकर्मी की हत्या, शोभिया पर पिंटू केवट की हत्या, एमवीआइ के जीप को आग के हवाले किया […]
पिछले तीन दिनों में हुईं अपराध की घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली
नवादा (नगर) : पिछले तीन दिनों के भीतर शहर में लगातार हुई अपराध की घटना नवादा पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. अकौना में विद्युतकर्मी की हत्या, शोभिया पर पिंटू केवट की हत्या, एमवीआइ के जीप को आग के हवाले किया जाना व गोनावां में रामाधीन सिंह के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया जाना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है.
इन तीनों घटनाओं में पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. भले ही पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने का दावा कर ले. परंतु हकीकत है कि आम जनमानस अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. अपराध की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.
इसके बाद भी शहर में कानून राज होने की बात कही जाती है. अकौना के विद्युतकर्मी के हत्यारों की गिरफ्तारी अबतक नहीं हो पायी है.
वहीं गुटका मांगने के सवाल पर हुई हत्या व गरीबों की दुकानों को जलानेवालों की पहचान व एमवीआई के वाहन को आग के हवाले किये जानेवालों को भी चिह्नित नहीं किया जा सका है. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगने के बजाय घटनाएं और भी बढ़ती जा रही है. पुलिस प्रशासन शहर में बढ़ते अपराध की घटना के बाद भले ही पुलिस गश्त तेज कर दे. लेकिन घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के सरगना तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है.
लोगों में भय का माहौल इस कदर कायम है कि रात में ट्रेन या बस से उतरने के बाद लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे है. पांच माह पूर्व गोनावां मोती बिगहा में दो घरों में एक साथ डकैती की घटना का अंजाम देनेवाले गिरोह का भी पर्दाफाश नहीं हो पाया है. लोग अब अपनी रक्षा के लिए खुद ही व्यवस्था कर रखे तो उचित होगा. क्योंकि घटना के बाद ही पुलिस कार्रवाई का अंजाम नहीं दे पाती है.