सीसीटीवी कैमरे से लैस हुआ निबंधन कार्यालय

नवादा (सदर) : जिला निबंधन कार्यालय नवादा व रजौली में बिचौलियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कंप्यूटर रूम, प्रधान सहायक यम सहित अन्य स्थलों पर बिचौलियों पर नजर रखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाये गये हैं. जिला निबंधन पदाधिकारी जैनुउद्दीन अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 6:55 AM
नवादा (सदर) : जिला निबंधन कार्यालय नवादा व रजौली में बिचौलियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कंप्यूटर रूम, प्रधान सहायक यम सहित अन्य स्थलों पर बिचौलियों पर नजर रखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाये गये हैं.
जिला निबंधन पदाधिकारी जैनुउद्दीन अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के उद्देश्य से तथा कार्यालय में बिचौलियों की इंट्री पर रोक लगाने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि नवादा में पांच व रजौली में तीन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी. गौरतलब है कि जिला निबंधन कार्यालय में भूमि व मकानों का निबंधन कराने के लिए आनेवाले लोगों को बिचौलियों का शिकार होना पड़ता था. इस व्यवस्था के बाद कार्यालय परिसर में क्रेता विक्रेता के अलावे अन्य बिचौलियों की भीड़ नहीं देखी जाती है. इस व्यवस्था से अपराध पर भी अंकुश लगेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version