profilePicture

नालंदा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा नवादा

मेजबान नालंदा को 23 रनों से किया पराजित कप्तान राहुल ने किया हरफनमौला प्रदर्शन नवादा (नगर) : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कराये जा रहे रणधीर वर्मा स्मारक अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा को हरा कर नवादा की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी. कप्तान राहुल यादव के नेतृत्व में नवादा की टीम ने नालंदा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 7:43 AM
मेजबान नालंदा को 23 रनों से किया पराजित
कप्तान राहुल ने किया हरफनमौला प्रदर्शन
नवादा (नगर) : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कराये जा रहे रणधीर वर्मा स्मारक अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा को हरा कर नवादा की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी. कप्तान राहुल यादव के नेतृत्व में नवादा की टीम ने नालंदा में खेले गये मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया.
नवादा ने टॉस जीत कर निर्धारित 30 ओवरों में नौ विकेट खोकर 163 रन बनाये. नवादा की ओर से कप्तान राहुल ने सर्वाधिक 39 रन बनाये. वहीं कौशिक कुमार सिंह ने 36 रन, विवेक रंजन ने 24 रन, अभिषेक ने 14 रनों का योगदान दिया. जवाब में उतरी नालंदा की टीम 28 ओवर 2 गेंदों में 140 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार से नवादा ने 23 रनों से यह मैच जीत लिया. गेंदबाजी में भी नवादा के बॉलरों का जलवा रहा.
कप्तान राहुल ने चार विकेट लिये. अभिषेक ने दो, नीमित बंसल, सामर्थ, कौशिक ने एक-एक विकेट हासिल किये. टीम मैनेजार मनीष गोविंद, बल्लेबाजी कोच मनीष आनंद व गेंदबाजी कोच सुरेश यादव के नेतृत्व में टीम ने लगातार टूर्नामेंट में दूसरा मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बनाया है. क्वार्टर फाइनल के मुकाबले पांच अप्रैल से नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम मैदान में खेले जायेंगे. खिलाड़ियों के जीत पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सह बीसीए उपाध्यक्ष गोपाल बोहरा ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया है. खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है.

Next Article

Exit mobile version