मद्य निषेध कार्यक्रम में भाग लेगा जिला चित्रांश परिवार

नवादा (सदर) : जिला चित्रांश एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को प्रसाद बिगहा स्थित कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता संदीप कुमार सिन्हा टूनटून ने की. बैठक में सतीश चंद्र सिन्हा ने सर्वप्रथम होली मिलन कार्यक्रम को लेकर चर्चा शुरू की. इस पर सभी सदस्यों ने 21 मार्च को पांच बजे कार्यालय में होली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 7:43 AM
नवादा (सदर) : जिला चित्रांश एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को प्रसाद बिगहा स्थित कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता संदीप कुमार सिन्हा टूनटून ने की. बैठक में सतीश चंद्र सिन्हा ने सर्वप्रथम होली मिलन कार्यक्रम को लेकर चर्चा शुरू की.
इस पर सभी सदस्यों ने 21 मार्च को पांच बजे कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. दूसरी तरफ एसोसिएशन के सदस्य आलोक कुमार सिन्हा ने सरकार की ओर से चलाये जा रहे मद्य निषेध अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का सुझाव दिया, जिस पर सदस्यों ने अपनी सहमति दी.
एसोसिएशन के संयोजक संतोष कुमार सिन्हा ने संदीप कुमार सिन्हा उर्फ टूनटून को कार्यालय सचिव नियुक्त करने का प्रस्ताव लाया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. इस मौके पर अनूप कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, रितेश कुमार, योगेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version